Top 100 Business Ideas in Hindi – 2023 के 100 कम लागत वाले व्यापार विचार

आज के दौर startup का दौर है जिसमें युवा नए-नए व्यापार विचारों पर काम कर रहें हैं, और सभी आगे बढ़ने और पैसा कमाने कि कोशिश में है और यह जरूरी भी है, क्योंकि यह competition का जमाना है, आजकल युवाओं में कुछ नया करने का जुनून काबिले तारीफ है। इसलिए कई लोग सोचते हैं और चाहते हैं कि छोटे पैमाने पर ही सही परंतु कोई ना कोई व्यापार शुरू करना चाहिए।

कई लोग Business यानी कि स्वयं का व्यापार करना चाहते हैं परंतु लोग बिजनेस का नाम सुनकर चिंतित हो जाते हैं कि व्यापार में बहुत अधिक खर्च और इन्वेस्ट करना पड़ेगा जो हमारे बस की बात नहीं।

परंतु घबराने की जरूरत नहीं है यदि हमें अपने आप पर और हमारी काबिलियत पर विश्वास है और यदि हम एक अच्छे और सही बिजनेस आइडिया को लेकर काम करें, तो हम कम पूंजी में भी व्यापार शुरू कर सकते हैं बस हमें कुछ चीजों को समझना होगा और बहुत मेहनत भी करनी होगी।

व्यापार क्या होता है?

Business हो या व्यापार दोनों का अर्थ एक ही है, सरल भाषा में कहें तो व्यापार का मतलब किसी सामान या सेवा को खरीद अथवा बेच कर पैसा कमाना होता है। यह स्वयं या लोगों के छोटे-बड़े समूह द्वारा संचालित और शुरू किया गया ऐसा कार्य होता है जिसमें अपनी क्षमता अनुसार निवेश कर पैसा कमाया जा सकता है।

शुरुआत में बिजनेस छोटे पैमाने से भी शुरू किया जा सकता है और जैसे-जैसे समय के साथ हमें बिजनेस से लाभ मिलने लगे तभ व्यापार को बढ़ाया या विस्तार किया जा सकता है।

यदि व्यापार के कंपटीशन को और डिमांड को ठीक से समझा जाए तो जरूर हमें सफलता मिलेगी। बात करने का तरीका, भाषा का ज्ञान, इंटरनेट और मोबाइल फोन का प्रयोग और बिजनेस स्किल आदि के साथ-साथ अपनी योग्यता पर विश्वास रखेंगे तो बिजनेस आसानी से शुरू कर पाएंगे।

बिजनेस शुरू करने के लिए योग्यताएं

कोई भी व्यापार करने के लिए किसी खास शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक नहीं है कोई भी व्यक्ति अपना व्यापार शुरू कर सकता है।

व्यापार विचार – Business Ideas in Hindi

अगर आप एक नया व्यापार Business Ideas in Hindi शुरू करने का विचार कर रहे हैं और आपको कोई नया Business Idea नहीं मिल रहा है या आप कंफ्यूज है कि आप कौन से Business Startup को चुने जो आपके लिए सही होगा।

अक्सर हम लोग यह विचार करते हैं कि हमारे लिए कौन सा नया व्यापार New business start करना ठीक होगा लेकिन अच्छे बिजनेस आइडिया की जानकारी ना होने के कारण हम यह मान लेते हे कि नया व्यापार शुरू करने के लिए एक बड़े विनियोग (investment) की आवश्यकता पड़ती है।

लेकिन हमे (Business Ideas with Low Investment in Hindi) कम पूंजी में कार्य को आगे बढ़ाने के तरीको की तलाश करने की आवश्यकता है।

आज आप ऐसे ही व्यापार विचारों के बारे में जानेंगे जिन्हें आप सरलता पूर्वक long Term तक सकते हैं और Profit Earning भी कर सकते हैं और कुछ को तो Work From Home की तरे भी किया जा सकता।

business-ideas-hindi

व्यापार शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

  • सर्वप्रथम जिस भी प्रोडक्ट का व्यवसाय करना चाहते हैं उसकी मांग के बारे में जानकारी प्राप्त करें यदि संबंधित प्रोडक्ट की मांग अधिक है तो आप उसका विक्रय करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
  • उसके बाद उचित स्थान का चुनाव किया जाना चाहिए उचित स्थान ऐसा होना चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा चहल-पहल रहती हो।
  • उसके बाद दुकान के उचित नाम का चुनाव किया जाना चाहिए, साथ ही चुने हुए नाम के साथ दुकान का पंजीयन लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए।
  • यदि आप स्वयं की दुकान खरीद कर वस्तु का विक्रय करना चाहते हैं तो पंजीयन संबंधी उचित कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत पूर्ण करें।
  • लागत, खर्च, लाभ आदि का बजट पूर्व में ही तैयार कर लें और उसी के अनुरूप कार्य करें।
  • व्यवसाय आरंभ करने के शुरुआती दिनों में लाभ की संभावना कम होती है तो स्वयं को धैर्य रखने हेतु प्रेरित करें।
  • इसके बाद मार्केटिंग के लिए क्या क्या उचित विकल्प हो सकते हैं उनका चयन करें।
  • यदि व्यवसाय के संचालन में कुछ समस्याएं आती है तो कर्मचारियों का चुनाव व्यवसाय के संचालन के लिए किया जा सकता है आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों की भर्ती कर सकते हैं।
  • जिस भी क्षेत्र में आपकी रूचि हो उस क्षेत्र में पैसा लगाएंगे तो आपको लाभ की अधिक संभावना होगी।

कौन से व्यापार करने का विचार कर सकते हैं?

यहां हम आपके साथ बहुत ही कम निवेश वाले कुछ business ideas के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं जो इस प्रकार है

आइये देखते है India’s Best business ideas in Hindi with low investment जो लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं गृह उद्योग के अन्तरगत आते हे।

# List of 2023 – Top 100 Business Ideas in Hindi

1. फूलो की आपूर्ति (Flower Supply)
2. अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस (Agarbatti Making Business)
3. रेडीमेड गारमेंट(Readymade Garment Shop)
4. मोती की खेती (Pearl Farming)
5. हार्डवेयर की दुकान (Hardware Store)
6. केंचुआ खाद (Vermicompost)
7. लेडीस एंड किड्स वेयर (Ladies and Kids Wear)
8. सजावटी सामान बनाने का व्यवसाय (Ornamental business)
9. पान के पत्तो की खेती (Betel Farming)
10. आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlor)
11. पॉपकॉर्न पार्लर (Popcorn Parlor)
12. पेपर प्लेट एंड कप मेकिंग (Paper Plate & Cup Making)
13. ब्लैंकेट कवर (Blanket Cover)
14. मेंस हेयर सलून (Men’s Hair Salon)
15. पार्लर एट होम (Parlor at Home)
16. हैंड मेड कुकीज(Hand Made Cookies)
17. सोया मिल्क एवं पनीर मैकिंग (Soy Milk and Cheese Making)
18. मछली पालन (Fisheries)
19. मोबाइल रिपेयरिंग फ्रोम होम (Mobile Repairing From Home)
20. टॉय ऑन रेंट (Toy on rent)
21. टेंट हाउस (Tent House)
22. फोटोकॉपी (Photo copy)
23. मैरिज इन्विटेशन कार्ड बिजनेस (Marriage Invitation Card Business)
24. फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस (Flower Decoration Business)
25. ऑनलाइन रेस्टोरेंट (Online restaurant) zamato, swiggy आदि से जुड़े।
26. म्यूजिक एंड साउंड ओन रेंट (Music and sound on rent)
27. अचार एंड पापड़ मेकिंग बिज़नेस (Pickle and Papad Making Business)
28. प्लांट नर्सरी बिज़नेस (Plant Nursery Business)
29. इंश्योरेंस एजेंट (Insurance agent)
30. इनवर्टर एवं यूपीएस बिज़नेस (Inverters and UPS Business)
31. यूट्यूब (Youtube)
32. रियल एस्टेट एजेंट (real estate agent)
33. योगा टीचर (Yoga teacher)
34. बेकरी शॉप (Bakery Shop)
35. मोमबत्ती मेकिंग बिज़नेस (Candle Making Business)
36. बिंदी मेकिंग बिज़नेस (Bindi Making Business)
37. हॉस्टल (Hostels)
38. आटा चक्की(Flour Mill)
39. वेजिटेबल सप्लायर टू होटल एंड रेस्टोरेंट(Vegetable Suppliers to Hotel & Restaurant)
40. पूजा बत्ती मेकिंग बिज़नेस (Pooja Batti Making Business)
41. हैंड मेड सॉप मेकिंग बिज़नेस (Hand made soap making business)
42. टूर एंड ट्रेवल्स बुकिंग (Tour & Travels Booking)
43. मिनरल वाटर सप्लायर (Mineral water supplier)
44. गिफ्ट शॉप (Gift shop)
45. फ्लावर बुके शॉप (flower bouquet shop)
46. कोरियर सर्विस (Courier service)
47. पेस्ट कंट्रोल (Paste control)
48. जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग (Jute Bag Manufacturing)
49. वेस्ट क्लॉथ रिसाइकिलिंग (West Cloth recycling)
50. व्हीकल इंश्योरेंस एजेंसी (Vehicle Insurance Agency)
51. टूर गाइड (Tour guide)
52. बेबीसिटिंग (Babysitting)
53. लॉन्ड्री बिज़नेस (Laundry Business)
54. किराना एवं जनरल स्टोर (Grocery & General Shop)
55. मिल्क प्रोसेसिंग (Milk processing)
56. टी शॉप (Tea Shop)
57. गुलकंद एंड गुलाब जल मेकिंग (Gulkand and Gulab Water Making)
58. एलोवेरा जूस मेकिंग बिज़नेस (Aloe Vera Juice Making Business)
59. जेम एंड कैंडी मेकिंग बिज़नेस (Gam & Candy Making Business)
60. फोटोग्राफी (Photography)
61. वर्मी कंपोस्ट (Vermi Compost)
62. वेस्ट फूलो से अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाना (Making incense sticks and incense sticks from the West flowers).
63. वेस्ट कागज़ से हैंड मेड पेपर बनाना (Making hand made paper from waste paper)
64. कैरी और फॉरवर्ड एजेंट (carry and forward agent)
65. प्ले स्कूल(Play School)
66. रेल टिकिट बुकिंग एजेंट (IRCTC Agent)
67. पुरानी कार व बाइक खरीदना-बेचना (Buying and selling old cars and bikes)
68. सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय (cement brick making business)
69. सूखे हुए फूलो का व्यापार (Trading of dried flowers)
70. टिशू पेपर मास्किंग (tissue paper masking)
71. पीवीसी विद्युत इन्सुलेशन टेप (PVC Electrical Insulation tape)
72. गाय का गोबर से दीये और गणपति बनाना (Making lamps and Ganpati from cow dung)
73. ऑटोमोबाइल सामान की दुकान (automobile accessories shop)
74. एलईडी बल्ब असेंबलिंग बिज़नेस (LED bulb assembling business)
75. धार्मिक फोटो फ्रेम बनाने का व्यवसाय (Religious photo frame making business)
76. मोबाइल की दुकान (Mobile Shop)
77. कार चलाना सीखना (car driving school)
78. खिलोनो की दुकान(Toy Shop)
79. कृषि रसायन की दुकान (agriculture chemical shop)
80. भगवान की मूर्ती की ड्रेस बनाना (Making god idol costume)
81. CCTV कैमरा व्यवसाय (CCTV camera business)
82. कृत्रिम आभूषण बेचना व किराय पर देने का काम (Selling and renting artificial jeweler)
83. किराए पर फैंसी ड्रेस देने का व्यवसाय (fancy dress on rent)
84. खानपान की सेवाएं देना(Catering Services)
85. स्टेशनरी की दुकान(stationery shop)
86. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पंप की मरम्मत का व्यवसाय (repairing business of water pump in rural areas)
87. पहिया संरेखण और संतुलन की शॉप (wheel alignment and balancing business)
88. मैरिज ब्यूरो(marriage bureau)
89. इकोफ्रैंडली क्रॉकरी की दुकान (Eco-friendly crockery shop)
90. घरो में कामगारों को उपलब्ध करना (house maid service agency)
91. आलू चिप्स बिज़नेस (Potato Chips Business)
92. मसाले (spice) Repackaging business
93. Online Product selling
94. कार और बाइक वाशिंग (Car and Bike Washing)
95. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management )
96. होम ट्यूशन और कोचिंग सेंटर (Home Tuition and Coaching Center)
97. Freelancing
98. मोबाइल फूड कॉर्नर (Hygienic Food Corner)
99. Water Purifier (RO) 
100. पुरानी किताबो की दुकान (Old Books Shop)
101. लहसुन प्रोसेसिंग (Garlic Peeling)
102. वर्मीवाश (Vermiwash)
103. ऑर्गेनिक वेजिटेबल शॉप(Organic Vegetable Shop)
104. हस्तकला क्रय-विक्रय व्यवसाय (Handicraft Purchase-selling Business)

यह भी पढ़ें
 Proprietorship Firm | एकल स्वामित्व फर्म
 Partnership Firm | साझेदारी फर्म
 Private Limited | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

हम अपने बिजनेस को कैसे सफल बना सकते हैं?

  • ऐसे व्यवसाय को चुने जो भविष्य के लिए भी काम आए।
  • अपने आप पर विश्वास रखें।
  • मेहनत करें और कार्य के समर्पित रहे।
  • शुरुआत में बहुत अधिक लाभ लेने की ना सोचें।
  • धैर्य रखें और अनुशासन में अपने बिजनेस को चलाएं।
  • सहायता हेतु जिन कर्मचारी रखते हैं यह देख ले कि वह ईमनदार है कि नहीं।
  • किसी पर बहुत अधिक अंधा विश्वास ना करें।
  • पूरी तरह किसी और पर निर्भर ना हो जाए।
  • पैसों का हिसाब ठीक से करें।
  • थोड़ा समय देंगे और लगन से मेहनत करेंगे तो जरूर आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।

येथे 100 कम लागत वाले बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Low Investment Business Ideas in Hindi

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए गए प्रयास (Business Ideas in Hindi) से आपको आपके बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ मदद मिली होगी। किसी भी व्यापार को शुरू करने के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेना अच्छा होता है, आप जो भी व्यापार को चुने उसे एक जुट होकर लम्बे समय तक करे, क्योंकि व्यापार में सफलता मिलने में समय लगता है लेकिन एक बार जब आप अपने Business की सभी बारीकियों को जानलगे तब मुनाफा तो अपने आप ही आ जाएगा।

आप इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न (सलाह या समस्या) हमसे साझा करने के लिए नीचे दिए गए Comment Box का उपयोग कर सकते है।

9 Comments

  1. आपने बहुत ही शानदार जानकारी शेयर की है। मुझे नहीं लगता की इतने बढ़िया बिज़नस आइडिया कोई बिज़नसमैन भी बता सके। आपके बताए आइडिया पर हम कम इनवेस्टमेंट पर भी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
    Thankyou!

  2. Babulal jani pursays:

    नमस्कार
    सर मे लाईट डिजल आयल,(LDO)वह फ्रनिश आयल (FO)का व्यापार करना चाहता हूं जिसके भंडारण एवं रिटेल होलसेल बेचने के लिए लाइसेंस बनवाने कि आवश्यकता होती है मै राजस्थान राज्य से हु आवेदन कि प्रकिया से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करावे

  3. pawan yadavsays:

    सर आपने हमारे बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है उसके लिए मै आपका बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ

  4. Himanshu Sainisays:

    I like it… बहुत बढ़िया पोस्ट है अगर कोई सीरियस होगा अपने फ्यूचर को ले कर तो ये जानकारी उसके लिए वरदान से कम नहीं है।
    मैने 1 बिजनेस शुरू कर दिया है जो कि अच्छा चल रहा है।

  5. Bishwajit Nayaksays:

    बेहतरीन आईडिया देने के लिए आपको धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *