पासवर्ड का प्रयोग प्राचीन काल से होतो आ रहा है, प्राचीन काल में किलों में प्रवेश और कई महत्वपूर्ण सैन्य व व्यापारिक मार्गो से गुजरने के लिए पहले से अधिकृत व्यक्तियों को दिये गए गोपनीय शब्द (Password) या पात्र (Entry Card) की पुष्ठि पहरेदारो को करवाना पड़ती थी.
Password ko hindi mein kya kehte hain
- पारण शब्द
- प्रामाणिक शब्द
पासवर्ड की परिभाषा | Definition of password
जिस गोपनीय शब्द या शब्दांश का प्रयोग अधिकृत व्यक्ति द्वारा अपने प्रवेश के अधिकार को साबित करने के लिए किया जाये उस शब्द को पासवर्ड (Password) कहते है जिसके उपयोग से वह किसी Computer, electronic device या किसी Software आदि को एक्सेस कर सकता है.
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
- गुप्त शब्द
- गोपनीय शब्द
- खुफिया शब्द
- सांकेतिक शब्द
What is the meaning of Password in Hindi
सामान्य तोर पर समझने के लिए जब हम किसी ATM के उपयोग से पैसे निकालते है तो हमे एक चार अंको का एक गोपनीय PIN-CODE डालना पड़ता है उसके डाले बगैर ATM से राशि नहीं निकाली जासकती क्योंकि यही PIN-CODE ATM-CARD से जुड़े हमारे बैंक खाते में रखी राशि को सुरक्षित रखता है जिसे हम Pin Code, Pass Code या Password कहते है.
पासवर्ड के उपयोग | Use of Password
जब हम किसी computer या mobile में एक्सेस (Open) करते है अथवा इंटरनेट के माध्यम से किसी account को एक्सेस करते है तब हमे सही Username (ID) और Password का इस्तमाल करना पड़ता है जिससे की यह सिद्ध होजाये की अधिकृत व्यक्ति द्वारा ही इस account को खोले गया है.
Password का उपयोग कहाँ कहाँ पर किया जाता है ?
- Online Banking
- Mobile lock-unlock
- Computer को access
- ATM के उपयोग में
- Email account
- कई प्रकर के electronic devices
- Security Systems
- Social media (Facebook, Instagram, YouTube etc)
पासवर्ड का उद्देश्य क्या है ? | What is the purpose of password ?
Password आपके कंप्यूटर, मोबाईल और पर्सनल जानकारी को दुरूपयोग से बचने के लिए एक रक्षा कवच के रूप में काम करता है, जितना आपका पासवर्ड मजबूत होगा उतना ही आपका मोबाईल या कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा.
Password को सुरक्षित रखने के लिए इसे Star (✱✱✱✱✱) के रूप में दर्शाया जाता है
Password किस प्रकार कार्य करता है
उदाहरण के तोर पर जब हम किसी android मोबाइल पर नया google account बनाते है, तब हमे username (ID) और Password के अलावा अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि डालने के बाद मोबाइल पर आए OTP नंबर की पुष्ठि करनी होती है तभी हमारा अकाउंट ओपन होता है.
- हमारे द्वारा डाले गए username (ID) और password ओर अन्य जानकारी google के database में save हो जाती है
- जिससे बादमे आप उसी username (ID) और Password के उपयोग से कभी भी, किसी भी समय, और कहि पर भी login केर सकते है
- Login करते समय गूगल अपने database में पहले से save आपके username (ID) और password का उस समय डाले गए Username (ID) और Password का आपस में मिलान होने पर ही login करने की अनुमति देता है.
Different input Technology for Password in Hindi
- Numeric and Character Passwords
- Pattern Password
- Finger-Print Password
- Face Reading Password
- One Time Password (OTP)
- Smart Card/ Smart Key (RKS)
- USB Drive Password Protection
Mobile की screen को Unlock करने के लिए Password या PIN की बजाय कुछ बिन्दुओ के बिच Line Draw करके कोई आकर्ति (Pattern) बनाया जाता है, यह याद रखने में भी सरल और बार-बार पासवर्ड डालने के बजाए आसान भी है
यह भी पढ़ें
► कंप्यूटर की विशेषताएं
Numeric and Character Passwords
ये वही तकनीक है जिसकी उपरोक्त हमने चर्चा की, आम तोर पर इसी प्रकार के password का उपयोग किया जाता है इसे बनाने के लिए आप निचे दिए गए number, letter और special character का उपयोग केर सकते है.
- lower case letter [a-z]
- upper case letter [A-Z]
- numeric character [0-9]
- special character : ~`!@#$%^&*()-_+={}[]|\;:”<>,./?
Pattern Password
Mobile की screen को Unlock करने के लिए Password या PIN की बजाय कुछ बिन्दुओ के बिच Line Draw करके कोई आकर्ति (Pattern) बनाया जाता है, यह याद रखने में भी सरल और बार-बार पासवर्ड डालने के बजाए आसान भी है
Finger-Print Password
इस तकनीक में उंगलियों के निशान को scan करके Password के रूप में इस्तमाल किया जाता है, इस पद्धति का इस्तमाल mobile phones, finger-print sensor door lock, banks में computer को access करने आदि के लिए किया जाता है.
Face Recognition System
Fingerprint password की तरह इस technology में भी bio metric का इस्तमाल करते हुए आपके चेहरे को पहचान कर आपको किसी device का access देता है जैसे मोबाइल फ़ोन और कई प्रकार के security systems आदि.
One Time Password (OTP)
इसमें भी numbers और letters का ही इस्तमाल होता है परन्तु इस तकनीक में आपके द्वारा password सेट किये जाने के बजाय सर्विस प्रोवाइडर द्वारा आपके mobile या email पर one time password (OTP) बेजा जाता है जिसके उपयोग से आप केवल एक बार ही उस सेवा का access कर सकते है इसका का प्रयोग ज्यादातर banking एवं 2 step verification में किया जाता है.
Smart Card / Smart Key (RKS)
Smart card या Smart Key (RKS) के अंदर अधिकृत व्यक्ति का Personal Identification Number (PIN) store होता है जो एक प्रकर से चाबी की तरह कार्य करता है इसकी मदद से बार-बार password डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती.
USB (Pen-Drive) Password Protection
इस तकनीक में password को USB (Pen-Drive) के मध्याम से किसी Computer या electronic उपकरण की अधिकृत पहुंच प्राप्त करने के लिए किया जाता है, इस तकनीक का प्रयोग अधिक संवेदन शील Data को सुरक्धित रखने के लिए किया जाता है जैसे बैंकिंग, रक्षा विभाग आदि.
अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें | Safety Precautions for Password
- Password डालते समय ध्यान रखें की कोई देख तो नहीं रहा है
- अपना password किसी भी दोस्तो या अन्य किसी को भी न बताएं
- पब्लिक Wi-Fi का उपयो करते समय अपने पासवर्ड का उपयोग सोच समज के करे
- अपने सभी accounts के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखे
- अच्छे antivirus software का उपयोग करें
- अनजान computer या mobile में login से बचें
- अपने उपकरण के उपयोग के बाद Logoff/Sign-out याद से करे
- एक ही password को ज्यादा दिनों तक उपयोग नाकरे इसे समय समय पर बदलते रहे
- कम से कम 8 अक्षरो का उपयोग करे जिनमे lowercase, uppercase, numbers और symbols सभी का मेलजोल हो
- पासवर्ड हमेशा ऐसा बनाएं जिसे आप आसानी से याद रख सकें
- अपने personal जानकारी का उपयोग न करे
- किसी अन्य के Device में login करते समय (permission to remember your password और Stay signed in) के विकल्प को unchecked रहने दे
आसान Passwords का उपयोग न करें जैसे
- 123456
- 11111
- 123456789
- password
- asdfg
- zxcvb
- abc123
खुद से Strong Password बनाने के कुछ तरिके
किसी भी याद रखे जा सकते वक्या या शब्द की मदद से आप strong password आसानी से बना सकते है जैसे
- My name is vijay kumar = MNivk%21#
- India got independence in 1947 = INDgi@47%
- Inverter 1500 va = Inve*15VA
- I love my Dog = IlmD$v42
Strong Password Examples
- ues~PDy9`&#;Tj!Ve”}s
- yomOkywVo%Y%
- vUWC:#)]_”}X$f6:8)93
- oeW@SHVMykFg
- W3K;qs9y~Hp5phPN<c